Hindi, asked by laxmikumaripatra5, 5 months ago

online shiksha ke labh or hani ke bare me apne chote bhai ko patra likhiye​

Answers

Answered by nibedit78gmailcom
17

Answer:

I can't give my adress so in the place of adress I am writing here कखग।

Explanation:

क ख ग

(YOU HAVE TO LIVE ONE SPACE )

ख ग ज

(AGAIN YOU HAVE TO LIVE ONE SPACE)

दिनाक: २०/११/२०२०

प्रिय भाई

मोहित ,

में यहा कूशलपूर्वक हूं । आशा करती हू की तुम और माता-पिता कूशलपूर्वक होंगे । में आज तुम्हे ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि के बारे में बोलने के लिए तुम्हे ये पत्र लिख रही हूं । मोहित, तुम तो जानते ही हो कि कोरोना वायरस कम दिनों में ही एक महामारी का रूप ले चुका है । दिल्ली में भी हर एक-एक दिन १०,००० से भी ज्यादा मरीज़ कोरोंना से संक्रमित हो रहे है। इस बीमारी को ना फैलाने के लिए लॉकडाउन हुआ है उसके साथ हमारे स्कूल भी बंद हो चुके है पर हमरी पढ़ाई नहीं !अब हम सब मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन क्लासेस कर रहे है जिसके लिए हमारे शिक्षक शिक्षिका रोज़ स्कूल को जाकर मोबाइल के ज़रिए पढ़ाते है । पर बहुत सारे बच्चे इस ऑनलाइन शिक्षा के कारण बहुत बिगड़ गए है । वे पढ़ाई कम और मोबाइल के गेम्म बहुत खेलते। पहले तो हम स्कूल जाके बहुत पढ़ाई करते थे। पर अब इस ऑनलाइन क्लास ने हम सभी को पढ़ाई से दूर कर दिया है ।ये सब है ऑनलाइन क्लास के हानिकारक। सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में स्कूल बंद होने के कारण ऑनलाइन क्लासेस चल रहे है । अगर हम स्कूल गए तो हम इस महामारी से संक्रमित हो जाएंगे इसलिए हम घर बेठे-बेठे ऑनलाइन क्लास आराम से कर पा रहे है । आशा करती हूं कि तुम भी मेरी बात मानकर मोबाइल को ज्यादा देखना बंद कर दो तो फिर तुम अपनी पढ़ाई में ज्यादा में दे सको । माता-पिता को मेरा प्रणाम कह देना ।

तुम्हारी बड़ी बहन

स्तुति

HOPE IT HELPS YOU

Answered by geetanshi540
4

Answer:

Hope it helps you

Mark as brainlist

Attachments:
Similar questions