Hindi, asked by dshkkooner1122, 8 months ago

online shiksha me shishak va shiksharthi k smbnd pr 100 se 120 shbdo pr anushed likhe...

plzz telll needd urgnt..​

Answers

Answered by Anonymous
3

<font color =purple>

स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक अब ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं । इस तरह की पढ़ाई ,विद्यालय के कक्षा से बेहतर तो नहीं हो सकती ,परंतु इसने विद्यार्थियों की आवश्यकता को पूर्ण करने का पूरा प्रयास किया है। जो सबके लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। केवल विद्यार्थी और शिक्षक ही नहीं बल्कि लगभग सभी लोग जिन का कार्य इस आपातकाल स्थिति में रुक गया था वह वह अपना काम विज्ञान के इन अद्भुत आविष्कारों की सहायता से धीरे ही सही आगे बढ़ा पा रहे हैं इनके प्रयोग से रुका पड़ा काम आसानी से हो पा रहे हैं । परीक्षाएं तो ऑनलाइन नहीं हो पाती है परंतु परीक्षाओं की तैयारी अवश्य की जा सकती है। विद्यार्थी अपने शिक्षकों से आसानी से विद्या ग्रहण कर सकते हैं। और इस आपातकालीन स्थिति में इससे बेहतर पढ़ाई का जरिया मिल पाना मुश्किल था

अब इस आंसर को ब्रेनलिएस्ट ठोक दियो,

और थैंक्स पर भी क्लिक करना ।।।।।।।

<marquee>

\huge\mathbb{\red MARK \pink{AS}\purple{BRAI}\blue{NLI}\orange{EST}}

Similar questions