Hindi, asked by ekaanshbansal73, 7 months ago

online shiksha par speech plz fast​

Answers

Answered by gpskhanpur12291
1

Answer:

Hindi me likh rahi hu

ऑनलाइन शिक्षा क्या जानते हैं आप इसके बारे में? क्या यह पढ़ाने का जरिया है यह पैसे कमाने का जरिया। लोगों में पढ़ने की भावना जाग उठी है मुझे लगता है की शिक्षा के मंदिर को धन का मंदिर बना दिया जाएगा लेकिन आज मैं इसके लाभ के बारे में बात करना चाहती हूं। ऑनलाइन शिक्षा इस तरह का कोई भी टेक्नोलॉजी का उदाहरण बन सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं टेक्नोलॉजी के कारण ही हम अपनी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं अभी लॉकडाउन के कारण हम घर बैठे कैसे पढ़ते इसीलिए हमारी सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा का जरिया बनाया इसी idea से उन्होंने हमें लॉकडाउन में भी पढ़ने का मौका दिया। जो बच्चे स्कूल जाते थे और पढ़ते भी थे वह भी अब घर बैठे बैठे क्या करते हैं किसी को नहीं पता। इसी कारण हमारी सरकार ने यह जिम्मा उठाया और हमारी शिक्षा का प्रबंध किया। मुझे अपनी सरकार पर गर्व होता है कि वे भी चाहती है कि हमारे भारत देश से ही इंजीनियर और डॉक्टर जैसे अद्भुत व्यक्ति पैदा हो जिनके कारण हमारे देश का नाम ऊंचा उठे। ऑनलाइन शिक्षा से हम घर बैठे बैठे जो हमें समझ नहीं आता उसी वीडियो को दोबारा देख सकते हैं और अगर हम स्कूल में होते तो हमें शर्म आती है कि हम कितनी बार हमारी टीचर से एक ही सवाल करेंगे जोकि उस टॉपिक का होगा जिसको समझने में हमें देर लगेगी। चलिए तब इसी तरह फिर आपसे मुलाकात होगी और इसी तरह हम टेक्नोलॉजी की बात करेंगे जिसने हमारा जीवन अद्भुत कर दिया है और बहुत ही फास्ट।

Explanation:

आशा करती हूं मेरा उत्तर आपको पसंद आया होगा मैं विनती करती हूं कि आप मुझे ब्रेन लिस्ट बना दीजिए और फॉलो कीजिए

Similar questions