Hindi, asked by vedikakhapne, 1 month ago

online shikshan padhati ke baareme batate hue apne mitr ya saheliyon ke sath uske baareme charcha kijiye (letter writing )​

Answers

Answered by mad210216
1

पत्र लेखन।

Explanation:

ऑनलाइन शिक्षण पद्धति के बारे में चर्चा करते हुए सहेली को पत्र

३०३,गंगाकुंज सोसायटी,

रमाकांत नगर,

जे. एम. रोड

सातारा।

दिनांक : ९ अगस्त, २०२१

प्रिय रीमा,

नमस्ते।

कैसी हो तुम? मैं भगवान से यही प्रार्थना करती हूँ कि तुम स्वस्थ होंगी।

तुम्हारे ऑनलाइन क्लास कैसे चल रहे है? मुझे तो ऑनलाइन क्लास बहुत पसंद है।

मैं तो सारे ऑनलाइन क्लास में मौजूद रहती हूँ। हमारे शिक्षक हमारा ध्यान बनाए रखने के लिए अनोखे तरीके से हमें पढ़ाते है।  

ऑनलाइन शिक्षण पद्धति ने पढाई को और भी रोचक बना दिया है। इसके कारण हम घर बैठकर आसानी से इस कठिन समय में पढ़ाई कर पा रहे है। इसके कारण हम अपने शिक्षक की मदद से हर विषय को अच्छे तरीके से समझ पाते है।

तुम भी मुझे पत्र लिखकर ऑनलाइन शिक्षण पद्धति के बारे में अपना अनुभव बताना

तुम्हारी सहेली,

अमीषा।

Similar questions