Hindi, asked by shilpamanhar1996, 6 months ago

onlineexam
'विषय विस्तार निबंध का कौन सा रूप है?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

विषय विस्तार निबंध का सबसे मुख्य भाग होता है, जिसमें पूरे निबंध का सार छुपा होता है।

किसी भी निबंध के तीन मुख्य भाग होते हैं।

  • भूमिका अथवा प्रस्तावना
  • विषय विस्तार
  • उपसंहार

निबंध के प्रस्तावना में निबंध के विषय के मुख्य बिंदुओं की चर्चा की जाती है। उसके बाद निबंध के दूसरे भाग विषय विस्तार में दो-तीन या चार अनुच्छेदों के माध्यम से संबंधित विषय के विभिन्न पहलुओं पर विवेचन किया जाता है तथा विस्तार से उसका वर्णन किया जाता है। विषय विस्तार निबंध का सबसे प्रमुख अंग होता है क्योंकि इसी को पढ़कर निबंध का सार तत्व समझ में आता है और निबंधकार यहीं पर अपना दृष्टिकोण विस्तृत रूप से प्रकट करता है।

निबंध का तीसरा भाग उपसंहार होता है, जिसने पूरे निबंध के सार को एक छोटे से अनुच्छेद में लिखकर एक अंतिम निष्कर्ष निकाला जाता है।

Similar questions