Physics, asked by cocevent, 8 months ago

only mithua 94 give answer

Answers

Answered by MysteriousAryan
1

Answer:

मानव कंकाल शरीर की आन्तरिक संरचना होती है। यह जन्म के समय 306 हड्डियों से बना होता है ,शिशुओं में 270 हड्डियाँ पायी जाती है और युवावस्था में कुछ हड्डियों के संगलित होने से यह 206 तक सीमित हो जाती है। तंत्रिका में हड्डियों का द्रव्यमान ३० वर्ष की आयु के लगभग अपने अधिकतम घनत्व पर पहुँचती है। मानव कंकाल को अक्षीय कंकाल और उपांगी कंकाल में विभाजित किया जाता है। अक्षीय कंकाल मेरूदण्ड, पसली पिंजर और खोपड़ी से मिलकर बना होता है। उपांगी कंकाल अक्षीय कंकाल से जुड़ा हुआ होता है तथा अंस मेखला, श्रोणि मेखला और अधः पाद एवं ऊपरी पाद की हड्डियों से मिलकर बना होता है।

Similar questions