oo mera bhola hai bhandari kis gaane pe bana hai
Answers
घडी घडी भांग न पिसाओ भोला जी,
कभी रोटी सोटी भी खाओ भोला जी,
गोरा रानी ऐसे न आराम करो जी,
हो जाओ गई मोटी थोड़ा काम करो जी,
मेरी चिंता छोड़ दो भोले फिटनेस सेण्टर जाऊ गी,
कसरत वस्रत करके मैं तो फिर से स्लिम हो जाऊ गी,
गोरा रानी पहाड़ो पर ये सुविदा कहा से पाओ गी,
लाइट भी नहीं मिलती यहाँ पे सेण्टर कहा से जाओ गी,
छोड़ो सारी बात ना पकाओ भोला जी.,
मुझसे न भांग पीस वाओ भोला जी,
भांग से अगर तकलीफ है तो फिर इक दो चिलम भरो रानी,
लाके धतूरा खिला दो मुझको कुछ तो पुण्य करो रानी,
तुम हो गंजेड़ी तुम हो भंगेडी साथ नहीं रह पाउ गी,
छोड़ दो सारी लत शिव जी वर्ण मायके चली जाऊ गी,
ऐसे मुझ को न बदनाम करो जी,
हो जाओ गई मोटी थोड़ा काम करो जी,
कार्तिक और गणेश की सोचो कही बिगड़ न जाए वो,
देख देख के कही गलत आदात में न पड़ जाए वो,
छोड़ के सारे परपंच जरा तुम सेल फ़ोन मेरा उठाओ जी,
जा रूपम रजनीश को अयोद्या धाम से भूल वाओ जी,
ऐसे नहीं रायता फेलाओ भोला जी ,
कभी रोटी सोटी भी खाओ भोला जी,