Hindi, asked by sahukiran63747, 17 hours ago

ओपिओइड्स किस पादप से प्राप्त किया जाता है​

Answers

Answered by patelgulshan877
0

Answer:

पेपैवर सोम्नीफेरम से ओपियाइड्स प्राप्त किया जाता हैं।

Answered by mad210216
0

पैपेवर सोमनिफेरम पादप।

Explanation:

  • ओपिऑइड्स को अफीम के पादप पैपेवर सोमनिफेरम से प्राप्त किया जाता है।
  • ओपिऑइड्स एक प्रकार के ड्रग है, जिनका उपयोग मानव शरीर में दर्द से राहत दिलाने के लिए किया जाता है।
  • शरीर की कोशिकाओं में मौजूद ओपिऑइड रिसेप्टर से जुड़कर वे अपना कार्य करते है।
  • सर्जरी के बाद या गंभीर चोट लगने पर दर्द को कम करने के लिए डॉक्टर ओपिऑइड्स लेने की सलाह देते है।
  • परंतु कभी कभी ओपिऑइड्स लेने से कुछ दुष्प्रभाव जैसे उल्टियां होना, मतली, उनींदापन और कब्ज हो सकते है।
Similar questions