Science, asked by gausiyazainkhan, 3 months ago

ओपिस्ट क्या है ? दो उदाहरण से स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by veluchamykokila23
1

Answer:

HOPE THE ANSWER IS CORRECT

Attachments:
Answered by shishir303
0

ओपिएट क्या है ? दो उदाहरण से स्पष्ट कीजिए​।

ओपिएट एक तरह की नारकोटिक व दर्द निवारक दवाओं का वर्ग होता है। यह दर्द निवारक दवाएं शरीर में उठने वाले किसी भी दर्द से राहत प्रदान करने के लिए प्रयोग में लाई जाती हैं। ये दर्द निवारक दवाओं में बेहद तीव्र असरकारक होती हैं। इस कारण इनके कई दुष्प्रभाव और हानियां भी हैं। यदि ऐसी दर्द निवारक ड्रग्स की आदत लग जाए तो यह नशे का रूप ले लेती हैं और फिर इनकी आदत छुड़ाना बेहद मुश्किल होता है।

ओपिएट दवाओं के दो उदाहरण मार्फीन तथा हेरोइन है। इसके अलावा कोडीन, मेथाडीन आदि भी ओपिएट हैं।

यह दर्द निवारक दवाएं दर्द चिंता तनाव आदि को कम करती हैं तथा नींद लाने में सहायक होती हैं और सुस्ती लाती हैं, लेकिन इनकी आदत पड़ना बहुत खतरनाक होता है। नियमित रूप से इन दवाओं का प्रयोग करना भी शरीर के लिए हानिकारक होता है।

#SPJ3

Learn more...

जालक बिंदु' से आप क्या समझते हैं?

https://brainly.in/question/15470130

आयनिक ठोस गलित अवस्था में विद्युत चालक होते हैं परंतु ठोस अवस्था में नहीं, व्याख्या कीजिए।

https://brainly.in/question/15470112

Similar questions