Hindi, asked by swapnil302, 1 year ago

ओपचारिक पत्र लिखें ।​

Answers

Answered by riyak25
5

Answer:

1. प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

राजकीय सह शिक्षा उच्च माध्यमिक विद्यालय,

कीदवई नगर, कानपुर,

विषय :- अवकाश के लिए प्राथना पत्र

महोदय,

          सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा आठवीं ए का छात्र हूँ| कल शाम से मैं उच्च ज्वर से पीड़ित हूँ| उच्च ज्वार के कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ| डॉक्टर ने मुझे अगले 5 दिनों तक बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी है| मैं अगले पांच दिन विद्यालय में अनूपस्थित रहूँगा| कृपया मुझे क्षमा करें और मुझे अगले पांच दिनों का अवकाश प्रदान करें| मैं आजीवन आपका आभारी रहूँगा|

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी

मनीष शर्मा

कक्षा आठवी ए

रोल नंबर 28

Answered by Anonymous
25

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा : शिक्षक

विषय : अवकाश के संबंध में

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के आठवीं कक्षा का छात्र हूं । दरअसल इस पत्र के माध्यम से आप से अवकाश मांगना चाहता हूं । दरअसल मेरे घर में मेरी दादी जी का निधन हो गया है । वह बहुत ही बढ़ी थीं । और बहुत ही कमजोर । उनका अंतिम समय नजदीक आ चुका था । इसीलिए वह चल बसी। हम सब बहुत ही दुखी हैं । इसलिए मैं चाहता हूं कि उनके क्रिया कर्म तक आप मुझे अवकाश प्रदान करें ।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि कृपया मुझे अवकाश देने की कृपा करें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।

आपका विश्वासी छात्र

सुमन

वर्ग : ८

क्रमांक : ८

खंड : अ

Similar questions