Hindi, asked by manju37112, 6 months ago

opinion on air pollution hindi​

Answers

Answered by j4545718
0

Answer:

वायु प्रदूषण से प्रेग्नेंट महिला और उसके होने वाले बच्चे की जान को भी खतरा हो सकता है। Air Pollution Harms Pregnant lady. अस्थमा- वायु प्रदूषण हवा को काफी प्रदूषित कर देता है, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ता है। एयर पॉल्यूशन से ज्यादातर लोगों को अस्थमा की बीमारी भी हो जाती है।

Answered by nd717502
0

Explanation:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया भर के शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति पर नए आंकड़े जारी किए हैं। इनसे घरों और आसपास के परिवेश में वायु प्रदूषण की स्थिति का पता चलता है, जोकि अनेक बीमारियों की जड़ भी हैं। हां, ये आंकड़े डरावनी तस्वीर पेश करते हैं, जब पता चलता है कि खासतौर से विकासशील देशों में हर दस में से नौ व्यक्ति प्रदूषित हवा में श्वांस लेने को मजबूर हैं। इसमें बताया गया है कि हर साल 70 लाख लोगों की मौत वायु प्रदूषण के कारण होती हैं।

विज्ञापन

Similar questions