English, asked by EP107, 9 months ago

opposite of liberal​

Answers

Answered by sunitakamal31
0

Answer:

Strict.........................

Answered by aadil1290
32

Answer:

उदारवाद मर गया है अथवा कम से कम यह मरने के कगार पर है। चौथाई सदी पहले विजेता बनकर उभरा उदारवाद, जब अधिनायकवादी यूटोपिया पर उदार लोकतंत्र स्पष्ट रूप से प्रबल दिखाई देता था, अब बाहर से भी घेरेबंदी में है और अंदर से भी।

मानव जाति पर, जिसके लालच, पूर्वाग्रह, अज्ञान, वर्चस्ववाद, चापलूसी और डर के आगे गलती करने की आदत बर्लिन की दीवार के ढहने के बावजूद खत्म नहीं हुई है, नए तरीके से अंकुश लगाने और छल-कपट से उन्हें तोड़ने के लिए प्रौद्योगिकी समर्थित राष्ट्रवाद और अधिनायकवाद नए रूप में एक साथ सामने आए हैं। जैसे ही साम्यवाद का पतन हुआ, बंद समाजों को मुक्त करने के लिए मजबूर किया गया, तेज भूमंडलीकरण का दौर शुरू हुआ और अमेरिका ने हाइपर-पावर का उपनाम अर्जित किया, तो यह मानने को मजबूर होना पड़ा, जैसा कि चर्चित राजनीति विज्ञानी फ्रांसिस फुकुयामा ने 1989 में कहा था, कि पश्चिम और उसकी विचारधारा की जीत, पश्चिमी उदारवाद के व्यावहारिक और व्यवस्थित विकल्प को पूरी तरह खत्म कर देने का पहला स्पष्ट सबूत है। इसलिए फुकुयामा के ही अनुसार, पश्चिमी उदार लोकतंत्र के सार्वभौमिकीकरण के साथ ही इतिहास का अंत हो गया है। यह एक युक्तिसंगत तर्क था और इसका मतलब भी था। सोवियत साम्राज्य के भीतर गुलामों की जिंदगी बिताते करोड़ों लोग थोड़े ही समय पहले मुक्त हुए थे। वे जानते थे कि किस व्यवस्था का काम बेहतर था।

Attachments:
Similar questions