Geography, asked by kheluramdhritlhre525, 1 month ago

ओरिएंट एक्सप्रेस रेलमार्ग पर एक टिप्पणी लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
4

ओरिएंट एक्सप्रेस मार्ग...

ओरिएंटल रेल मार्ग यूरोप में स्थित है। यह मार्ग फ्राँस के पेरिस शहर और तुर्की के कॉन्सटिनटिनोप शहर के बीच चलता है। इस रेलमार्ग की शुरुआत 5 जून 1883 को फ्राँस के पेरिस से वियना के बीच शुरु हुआ था। इस मार्ग का नाम ‘ओरिएंट एक्सप्रेस’ 1891 में किया गया। ये मार्ग बाद में बढ़ाकर तुर्की के इस्तांबुल शहर तक कर दिया गया। इस रेल मार्ग को 1977 में बंद कर दिया गया था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions