Hindi, asked by pavanivadisala143, 4 months ago

oral
चला गया जो समय लौटकर, कभी नहीं फिर आता
जिसने इसे न माना उसको इसने भी ठुकराया
लाख यत्न करने पर भी हाथ न उसके आया।
14. समय बहुत ही मूल्यवान है
यह कविता समय के महत्व को बताती है। एक बार जो समय चला जाता है
वह लौटकर नहीं आता। समय पर काम न करनेवाले व्यक्ति चाद में पहलाते है।
इसको बार-बार दुहराह पंक्ति कुछ सीख देती है, पढ़कर जानो क्या।
सदा समय को खोनेवाला, कर मल-मल पाताता।
हो जाता है एक घड़ी के लिए जन्मभर रोना
समय बहुत ही मूल्यवान है, व्यर्थ कभी मत खोना।
धन खो जाता, श्रम करने से फिर मनुष्य है पाता
स्वास्थ्य बिगड़ जाने पर उपचारों से है बन जाता।
विद्या खो जाती, फिर भी पढ़ने से है आ जाती
लेकिन खो जाने से मिलती नहीं समय की थाती।
जीवनभर भटको, छानो, दुनिया का कोना-कोना
समय बहुत ही मूल्यवान है, व्यर्थ कभी मत खोना।
बापू की कटि में हरदम घड़ी लटकती
उन्हें एक क्षण की बरबादी थी, अत्यधिक खटकती।
बच्चो! तुम भी उसी भाँति पल-पल से लाभ उठाओ
व्यर्थ न जाए कभी एक क्षण ऐसा नियम बनाओ।
गाँठ बाँध लो नहीं पड़ेगा कभी तुम्हें दुख ढोना
समय बहुत ही मूल्यवान है, व्यर्थ कभी मत खोना।
2
रहती थी
हरिकृष्ण देवसर
explain this lesson in English ​

Answers

Answered by Anonymous
1

bhut khoob likha hai

Explanation:

google translate is beyter fot this problem

just install it in your phone

Similar questions