English, asked by madhusonkar134, 7 months ago

ordinary ka prefix kya hota hai aur suf
fix kya hota hai​

Answers

Answered by s1241nileshkumar4479
9

आपने अक्सर लोगों को किसी चीज़ के बारे में ये कहते सुना होगा कि 'ये बहुत डिसकम्फ़र्टेबल है' या फिर किसी व्यक्ति के बारे में ये कहते भी सुना होगा कि 'वह अभी अनमैच्योर है'. और ये दोनों प्रयोग ही ग़लत हैं क्योंकि हमने इसमें कहीं का हींग कहीं का रोड़ा मिला दिया है.

कुछ तो ज़बान के मामले में हमारी लापरवाही का और कुछ हमारे ज्ञान की कमी का नतीजा है कि हम से ऐसी भूल हो जाया करती है. अंग्रेज़ी में एक मुहावरा है A little learning is a dangerous thing जिसे हम अपने मुहावरे में 'नीम हकीम ख़तरा-ए-जान' कहते हैं. तो चलिए हम अपनी भाषा की जान के दुश्मन नहीं बनते हैं और बात करते हैं प्रीफ़िक्स (prefix) और सफ़िक्स (suffix) की. आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे अक्षरों के समूह की जिसके किसी शब्द में मिला देने से कुछ नए अर्थ पैदा हो जाते हैं. यह जब किसी शब्द के पहले आते हैं तो प्रीफ़िक्स (prefix) कहलाते हैं और अंत में आते हैं तो सफ़िक्स (suffix) कहलाते हैं. इसमें मूल शब्द ज्यों का त्यों रहता है और आप इसमें प्रीफ़िक्स या सफ़िक्स जोड़ कर नए शब्द बनाते हैं. जैसे comfort में ‘dis’ प्रीफ़क्स लगा दिया जाए तो discomfort बन जाता है और उसी comfort के बाद able जोड़ दें तो comfortable बन जाता है.

Prefix

हर prefix का कोई अर्थ होता है जैसे prefix ‘un’ का अर्थ ‘नहीं’ के रूप में लेते हैं. अब देखें शब्द clear जिसका अर्थ होता है साफ़, स्पष्ट और जब दोनों को जोड़ दें तो हो जाएगा un + clear = unclear यानी अस्पष्ट, धुंधला, साफ़ नहीं वग़ैरह.

यहां ये याद रहे कि प्रीफ़िक्स के प्रयोग का कोई नियम नहीं है. ये ज़रूर है कि इसका अर्थ जानने से आपको इसके प्रयोग में आसानी हो सकती है.

फ़्लैश

इमेज कैप्शन,

शायद इसी को discomfort कहते हैं

यहां उदाहरण के तौर पर कुछ प्रीफ़िक्स और उनके अर्थ दिए जा रहे हैं ताकि सही प्रयोग में आसानी हो. मिस (mis) का अर्थ होता है 'wrong' or 'badly' यानी ग़लत या बुरी तरह जैसे ‘misspelled’ या ‘mis-spelt’ का अर्थ होता है 'wrongly spelled' ग़लत हिज्जे सब (sub) का अर्थ होता है under (उप, नीचे, अधीन) जैसे 'subway' का अर्थ हुआ 'a way under the ground' यानी भूमिगत रास्ता, sub-inspector, यानी उप-निरिक्षक प्री (pre) का अर्थ हुआ 'before in time' समय स पहले 'in front of' आगे या 'superior' उच्च जैसे 'pre-packed' का अर्थ हुआ 'packed before' पहले से पैक किया हुआ; Pre-test या pre-board, का अर्थ हुआ टेस्ट से पहले वाला टेस्ट या बोर्ड से पहले वाला बोर्ड. अन (un) का अर्थ हुआ नहीं (not). इसका अर्थ उलटा भी होता है (ध्यान रहे कि बहुत से प्रिफ़िक्स और भी हैं जिनका अर्थ नॉट यानी नहीं होता है) जैसे- 'unhurt' का अर्थ हुआ 'not hurt' यानी तकलीफ़ नहीं पहुंची, सुरक्षित रहा. उसी प्रकार टाई का अर्थ होता है बांधना और untie का अर्थ हुआ खोलना, उसी प्रकार lucky और unlucky होता है. सही प्रीफ़िक्स के लिए क्या करें आप कैसे समझेंगे कि जो प्रीफ़िक्स आपने प्रयोग किया है वह सही है क्योंकि इसका कोई नियम तो नहीं है. इसलिए बेहतर ये होगा कि आप इसके लिए अच्छी और स्टैंडर्ड डिक्शनरी का प्रयोग करें. नीचे कुछ प्रिफ़िक्स और उदाहरण के साथ उनके अर्थ भी दिए गए हैं. डिक्शनरी देखने से पहले हम उम्मीद करते हैं कि इससे आपको कुछ लाभ ज़रूर होगा.

a-/an- अर्थ lacking in, lack of जैसे apolitical, asexual, anaemic

प्रिफ़िक्स

Answered by aanya5661
16

prefix of ordinary = extra ordinary

hope it helps you

mark me as brainliest !

Similar questions