औजार निर्माण के प्राचीनतम साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं?
Answers
Answered by
0
¿ औजार निर्माण के प्राचीनतम साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं ?
➲ प्राचीन काल में औजार निर्माण के प्राचीनतम साक्ष्य अनेक जगहों से प्राप्त हुए हैं, जिनमें कश्मीर घाटी का नाम प्रमुख है। पाकिस्तान में स्थित रावलपिंडी की सोहन घाटी का नाम प्रमुख है। इसके अलावा भारत में राजस्थान में लूणी नदी के किनारे भी पत्थर के प्राचीन औजारों के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। भारत में साबरमती नदी और उनकी सहयोगी नदियों के आसपास पत्थरों के अनेक प्राचीन औजार मिले हैं। महाराष्ट्र में भी कई जगहों पर जैसे गोदावरी की सहयोगी नदी नेवासा के पास और ताप्ती नदी तंत्र में पाटन का पास, मध्य प्रदेश में भीमबेटका और होशंगाबाद जिले में आजमगढ़ स्थित स्थित चट्टानी जगह पर प्राचीनतम औजारों के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions