Hindi, asked by avneeshhazare, 9 hours ago

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन में अंतर स्पष्ट करें​

Answers

Answered by pandeydevannshi
0

Answer:

औपचारिक पत्र आधिकारिक या व्यावसायिक संचार के लिए लिखे जाते हैं।

दूसरी ओर, अनौपचारिक पत्रों का उपयोग आकस्मिक या व्यक्तिगत संचार के लिए किया जाता है। हम मित्रों, रिश्तेदारों, परिचितों को पत्र लिखने के लिए अनौपचारिक पत्रों का उपयोग करते हैं।

Answered by Anonymous
0

Answer:

वो पत्र औपचारिक पत्र कहलाता है, जो एक पेशेवर भाषा में लिखा गया हो, जो एक औपचारिक उद्देश्य के लिए निर्धारित प्रारूप के साथ हो जबकि अनौपचारिक पत्र (informal letter) वो पत्र होते हैं, जिन्हे किसी ऐसे व्यक्ति के लिए लिखा जाता है, जिसके साथ हमारा इनफॉर्मल रिलेशन होता है.

✨Singer✨

Similar questions