Hindi, asked by itzprincessnovember1, 1 month ago

औपचारिक पत्र •°••••••••°°°°°••​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
49

\huge \fbox \green{❤उत्तर ☺}

 \\

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

उत्तर.(1)

सेवा में

सहायक अभियंता

बिजली विभाग,

लखनऊ।

विषय: बिजली आपूर्ति की समस्या के लिए पत्र ।

महोदय,

हम सभी, विकास नगर लखनऊ के निवासी आपको सूचित करना चाहेंगे कि हमारे इलाके में घंटों तक बिजली नहीं आती। हम पिछले एक वर्ष से शिकायत कर रहे हैं। लेकिन इसका कोई स्थाई निवारण नहीं हो सका। शाम के समय तो नियमित रूप से बिजली नहीं आती। रात को अगर बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना धीमे होता है की उससे बत्ती, पंखे कुछ भी नहीं चल पाते। अब तो समस्या और भी विकट है क्योंकि अगले सप्ताह से ही बच्चों की परीक्षा शुरू होने वाली है।

इसलिए, हम सभी आपसे अनुरोध करते हैं की हमारी समस्या का जल्दी से जल्दी निवारण करने की कृपा करें। हम आपकी इस तरह की मदद के लिए आभारी होंगे।

आपके आभारी,

समस्त विकासनगर निवासी

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

उत्तर.(2)

मानसरोवर

अलीगढ़,

दिनांक: 3-3-2021

जिलाअधिकारी

अलीगढ़

विषय – अपने क्षेत्र के वृक्षों की कटाई की शिकायत हेतु वन विभाग को पत्र।

महोदय ,

मैं रमेश मानसरोवर कॉलोनी का रहने वाला एक आम नागरिक हूं। यहां कई वर्षों पूर्व वन संरक्षण विभाग द्वारा वृक्षारोपण करवाया गया था। इसके कारण हमारे आसपास का वातावरण प्राकृतिक हरियाली से भरपूर एवं प्रदूषण मुक्त रहता है परंतु उचित देखभाल के अभाव में इसकी जाती रही है और अब यह थोड़ा-थोड़ा उजाड़ सा हो गया है।इसके कारण वन माफिया और लकड़ी के तस्करों की कुदृष्टि इस क्षेत्र पर पड़ने लगी है और वे अपनी प्रभावशीलता के बल पर इन वृक्षों की कटाई कर रहे हैं। इन कटाई को रोकने के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। वर्षों से प्रदूषण मुक्त वातावरण का निर्माण करने वालें इन वृक्षों की कटाई से न सिर्फ वातावरण प्रदूषित होगा बल्कि यहां के निवासियों के लिए भी हानिकारक सिद्ध होगा।

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस संबंध में हमारा सहयोग करें और वृक्षों की कटाई पर रोक लगाएं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद

भवदीय,

रमेश

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 \\  \\  \\  \\  \\

हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।

 \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙﷻ}

Similar questions