औपचारिक पत्र 10
written
Answers
Answer:
संपादक के नाम पत्र
विषय - आजकल नगरों में कल कारखानों के कारण जो प्रदूषण हो रहा है उसके खतरों को देखते हुए किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक विचारोत्तेजक पत्र लिखिए :-
सेवा में ,
संपादक महोदय ,
नवभारत टाइम्स
बहादुर शाह जफर मार्ग ,
नई दिल्ली |
मान्यवर ,
मैं आपके लोकप्रिय समाचार - पत्र के माध्यम से जनता , अधिकारियों तथा सरकार का ध्यान नगरों में कल - कारखानों के कारण होने वाले प्रदूषण की ओर आकर्षित करना चाहता हूं | कृपया मेरा यह पत्र अपने समाचार - पत्र में प्रकाशित करके अनुग्रहित करें |
आज के वैज्ञानिक युग में उद्योग - धंधों का प्रसार हो रहा है |उद्योग धंधों की चिमनिया से निकलने वाले धुएं से वायुमंडल में बहुत प्रदूषण हो रहा है | इस धुएं के अतिरिक्त औद्योगिक केंद्रों में मशीनों से निकलने वाले कचरे से भी वायुमंडल दूषित हो रहा है | प्रदूषण चाहे ऐसे हो अथवा कचरे से -दोनों ही प्रकार से स्वास्थ्य के लिए घातक है| वायुमंडल में शुद्ध वायु की कमी हो रही है , उसमें बदबू फैल दी है तथा इस प्रदूषित वायु का सेवन करने से भिन्न - भिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न हो जाते हैं |दिल्ली के चारों ओर अनेक उद्योग धंधे स्थित है |उनकी चिंताओं से धुआं तथा कोयले की राख यहां के निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती है |
सरकार से अपील है कि वह इस प्रदूषण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए और जीवन पर पड़ने वाले प्रदूषण के दुष्प्रभाव की ओर ध्यान दें |आशा है सरकार इस समस्या का उचित समाधान कर सकेगी |
धन्यवाद
भवदीय - निशांत
दिल्ली महानगरी प्रदूषण विरोधी समिति , जनकपुर ,नई दिल्ली -1101
दिनांक : 28 जून , 2019
2019 आशा करता हूं आपको मेरा उत्तर पसंद आए