औपचारिक पत्र:-
.
.
.
अपनी गली मोहल्ले की समुचित सफाई के लिए नगर निगम के swasthya अधिकारी को पत्र लिखें|
✎...No spams!
And
No copy from other questions please!
Answers
Answer:
परीक्षा भवन
दिनांक २६/जनवरी/२०१९
सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी
नगर निगम
दिल्ली ११०००१
विषय – गंदगी से फैल रही बीमारियों की ओर ध्यान आकृष्ट करने हेतु पत्र।
महोदय ,
मैं नई दिल्ली सरोजिनी नगर का निवासी हूं , मेरे घर के पास अवैध रूप से लोगों द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है। जिसको उठाने के लिए कोई कर्मचारी महीनों तक नहीं आता। वर्तमान स्थिति ऐसी हो गई है कि सड़क हवा के माध्यम से कूड़ा उड़कर लोगों के घरों में आ रहा है और सड़क पर कूड़ा फैलने के कारण चलना भी दूभर हो गया है।
महोदय कूड़े की बदबू से यहां रहना अब मुसीबत बन गया है , यही नहीं कूड़े के कारण बीमारियां बड़े ही तीव्र गति से फैल रही है। जिसके कारण लोग हॉस्पिटल जाने को मजबूर हो गए हैं , गंदगी के ढेर पर जानवर तथा पक्षियों का बसेरा हो गया है। वह भोजन की तलाश में कूड़े के ढेर पर अपना आशियाना बनाते जा रहे हैं। जिसके कारण गंदगी और भी बढ़ रही है। इस समस्या से यहां का प्रत्येक निवासी का जीना मुहाल हो गया है। अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो धीरे-धीरे यह बीमारी जो बदबू , मक्खी , मच्छर और मलेरिया के रूप में फैल रहा है यह किसी महामारी का रूप ले लेगा।
Ad by Valueimpression
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त बताई गई समस्या को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र निपटाने की कोशिश करें अन्यथा यहां के निवासी पलायन करने को मजबूर होंगे।
धन्यवाद
भवदीय
क ख ग
Answer:
सेवा में,
श्रीमान कार्यकारी अधिकारी
(स्थल का नाम)
विषय- गली-मोहल्ले की सफाई हेतु।
मान्यवर,
हम ( स्थल) के निवासी हैं।इस पत्र का मुख्य उद्देश्य हमारे नगर में बढ़ रहे गन्दगी के तरफ आकर्षित करना है।सड़क के किनारे कुड़ो का ढेर जमा हो रहा है,लोगो का पैदल चलना मुश्किल हो गया है।लोग अपने गन्दगी को सड़कों के किनारे फेंकने को मजबूर हैं।
नगर में अगर कुड़ादान है तो लेकिन उसे फेंकने वाला कोई नहीं है।सभी कुड़ाघर भर गया है,अब लोग अपनी घर के गंदगी को सड़कों के किनारे फेंकते हैं।कोई भी नगर निगम का कर्मचारी इन कुड़ों को ले जाना नहीं चाहते,वह कुड़ादान रखकर भूल गये हैं।
आयदिन देश में गन्दगी की वजह से नई-नई बीमारियां निकलती रहती हैं,हमें डर है की कहीं इन कुड़ों की वजह से हमारे नगर में भी कोई बिमारी ना फैल जाये।ऐसा कुछ हो इस पहले हम नगरवासी आपको सुचित करते हैं की आप कृपया यहाँ के गन्दगी को जल्द से जल्द दूर करें।और हमारे नगर के कर्मचारियो को नियुक्त करे जो कुड़ेदान की गन्दगी ले जायें।इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हम नगरवासी सदैव आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद!!
जगह का नाम-
दिनांक-00/00/0000
▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃
▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂
पत्र- अपने मोहल्ले की सफाई करवाने हेतु नगर निगम अधिकारी को पत्र
https://brainly.in/question/4199606?utm_source=android
&utm_medium=share&utm_campaign=question