Hindi, asked by varshneybhawna01, 10 months ago

औपचारिक पत्र अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को रात को 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजने की शिकायत करें

Answers

Answered by sureshsingh4fb1979
7

Answer:

Brainly.in

What is your question?

Secondary School Hindi 8+4 pts

आपके घर के पास पूजा-स्थाल में रात-दिन लाउड-स्पीकर का शोर होते रहता हैं। और आप पढ नहीं पाते। इसकी शिकाय़त करते हुए अपने क्षेत्र के थाना-अध्य़क्ष को पत्र लिखिए।

by Suhasaklinda 03.07.2016

Answers

The Brain

malikamrita09

Malikamrita09 Virtuoso

पता लिखें दिनाँक: .................... सेवा में, माननीय थानाध्यक्ष, पता, शहर का नाम, विषय: लाउडस्पीकर के मनमाने प्रयोग के कारण पढ़ाई में समस्या को दर्शाने हेतु पत्र। आदरणीय महोदय/महोदया, मैं (अपने पता लिखें में रहता/ रहती हूँ)। हमारे घर के समीप एक बहुत बड़ा मंदिर है। वहाँ सदैव किसी न किसी जागरण या कीर्तन का आयोजन होता रहता है। आजकल पूरी-पूरी रात जागरण का आयोजन हो रहा है, जिसके लिए जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। इन लाउडस्पीकरों की ध्वनि को इतना ऊँचा कर दिया जाता है कि पढ़ना अत्यधिक कठिन हो जाता है। इन लाउडस्पीकरों के कारण पूरे मोहल्ले में अशांति का वातावरण बना हुआ है। हमने व अन्य कई घरों ने मंदिर के प्रबंधक से कई बार निवेदन किया है कि रात के समय लाउडस्पीकरों का प्रयोग न करें। इनका प्रयोग यदि फिर भी करना पड़े तो लाउडस्पीकर की ध्वनि धीमी करें, जिससे हमे पढ़ने मे कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। परन्तु इन्होंने हमारी बातों पर विशेष ध्यान नहीं दिया है। अतः आपसे सविनय निवेदन है कि आप उचित कार्यवाही करें तथा इस समस्या का समाधान निकालें। आपकी अति कृपा होगी। धन्यवाद, भवदीय अपना नाम लिखें

Similar questions