औपचारिक पत्र अपने मोहल्ले के पोस्टमैन की कार्यशैली का वर्णन करते हुए पोस्ट मास्टर को शिकायती पत्र लिखिए
Answers
Answer:
सेवा में
सेवा में, सेवा में, मुख्य डाकपाल महोदय,
सेवा में, सेवा में, मुख्य डाकपाल महोदय, सेवा में मुख्य डाकपाल महोदय, मुख्य डाकघर, नई दिल्ली ।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है, कि आर० के० पूनम का डाकिया डाक वितरण में बहुत लापरवाही करता है। वह नाम एवं पता देखे बिना पत्र दरवाजे पर फेंक कर चला जाता है ।परिणामस्वरूप, दूसरों के पत्र हमारे यहां आतें हैं और हमारे पत्र दूसरे लोग देकर जाते हैं ।
यह डाकिया पत्र देने में देरी भी करता है । बिजली एवं टेलीफोन के बिल नियत तारीख़ निकाल जाने के बाद मिलती है । उसकी लापरवाही का खामियाजा हमें भुगतना पडता है तथा मानसिक परेशानी एवं आर्थिक नुकसान भी सहने पडते हैं। यह डाकिया कीमती तोहफा को गायब भी कर देता है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप इस डाकिया के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें ।
भवदीय___________________
राम शंकर दीक्षितबी-१
कमालगंज, नई दिल्ली- ९२