Hindi, asked by lallykharoud0075, 7 months ago

३.औपचारिक पत्र- अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आर्थिक सहायता के लिए
प्रार्थना पत्र लिखिए-​

Answers

Answered by artistpuja
18

Answer:

प्रति,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

अपने स्कूल का नाम

स्कूल का पता

विषय- आर्थिक सहयोग हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

विनम्र निवेदन है की मेरा नाम दर्शन अग्रवाल है, मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9 वीं का छात्र हूँ. मैं एक बहुत ही गरीब परिवार से हूँ, मेरी परिस्थिति अभी बिल्कुल भी ठीक नहीं है. मेरे पिताजी एक मज़दूर है, वह हमारे परिवार में सिर्फ एक है, जो धन कमाते है, पर अभी मेरे पिताजी बहुत कम धन जुटा पा रहे है और मेरी माताजी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है. हमारे घर का गुजारा बड़ी ही कठिनाई से चल रहा है ऐसी परिस्थिति में मेरा स्कूल की फीस भर पाना बहुत ही मुश्किल है. मैंने पिछले साल इसी विद्यालय में कक्षा 8वी में सबसे अच्छे अंक प्राप्त किये थे. मेरी पढ़ाई में सबसे ज्यादा रूचि है. अतः मेरी आपसे यही विनती है कि आप मेरी इस साल की फ़ीस माफ़ करने की कृपा करे. जिससे मैं अपनी आगे की पढ़ाई बिना किसी रुकावट के पूर्ण कर सकूँ. मैं इस सहयोग के लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

अपना नाम

कक्षा-

दिनांक-

Answered by kvslakshmi2006
4

the given answer is very nice you can

Similar questions