Hindi, asked by gaurikhaira2010us, 18 days ago

औपचारिक पत्र :- छात्रवृत्ति हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए। class 6​

Answers

Answered by kanchanghode123
0

Answer:

Hope it helps you to write a formal letter

Attachments:
Answered by avikakhardiya431
0

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय / महोदया,

write your school name

महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10वीं का छात्र हूं। बीते दिनों मेरे पिताजी की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से मेरे घर की आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ गई है। मेरी मां सारा दिन बड़ी मेहनत करके परिवार के सात सदस्यों की किसी प्रकार से गृहस्थी चलाती हैं। ऐसे में रोटी, कपड़ा, मकान और अन्य वस्तुओं आदि के लिए भी कई बार बहुत मेहनत करनी पड़ती है। जिस कारण मेरी माता द्वारा पढ़ाई का खर्च उठाना असंभव होता जा रहा है, जबकि मेरी पढ़ाई में काफी रुचि है। जिस कारण मैं अब तक सभी कक्षाओं में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ हूं। साथ ही गुरुजन और सहपाठी मेरे आचरण आचरण से काफी प्रसन्न हैं। मैं स्कूल स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रियता से भाग लिया करता हूं। मैंने हाल ही में जनपद स्तर पर हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में भी दूसरा स्थान हासिल करके अंतिम चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में आपसे निवेदन है कि आप मुझे विद्यालय की ओर से छात्रवृत्ति दिलवाने की कृपा करें। जिससे मेरी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके। आशा है कि आप मेरी वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर मेरे इस अनुग्रह को स्वीकार करेंगे। आपके द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति से मैं अपनी पढ़ाई सही ढंग से कर पाऊंगा। जिसके तत्पश्चात् मैं भविष्य में अपना, अपने परिवार का और अपने विद्यालय का नाम हमेशा ऊंचा करूंगा। इसके साथ ही अन्य सांस्कृतिक और खेल कूद से जुड़ी गतिविधियों में भी प्रतिभाग करूंगा। आपकी एक मदद मेरे जीवन को निश्चित ही सफलता के मार्ग पर ले जाने में सहायक होगी, इसलिए कृपया मेरे इस निवेदन को स्वीकार करने की कृपा करें।

जिसके लिए मैं जीवन पर्यंत आपका / आपकी आभारी रहूंगा / रहूंगी।

आपका / आपकी आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्यका

नाम- write your own name

कक्षा- write your class

Similar questions