औपचारिक पत्र:
गाड़गे नगर, नासिक में पिछले एक सप्ताह से अशुद्ध जल
की आपूर्ति हो रही है जिसके कारण वहाँ के निवासी त्रस्त
हैं । एक जागरूक नागरिक होने के नाते करण/किरण वर्मा
जो कलाकुंज में रहता / रहती है, स्वास्थ्य अधिकारी, महानगर
पालिका, नासिक को शिकायत पत्र लिखता/लिखती है।
Answers
Answer:
राजकुमार, नारनौल : नारनौल शहर में अनेक दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति होने से आमजन परेशान हैं तथा गंदा पानी पी-पीकर बीमार हो रहे हैं। यह पानी ऐसा लगता है जैसे जनस्वास्थ्य विभाग पानी को शुद्ध करने उपरांत आपूर्ति किए जाने की बजाए सीधे नहरी पानी की सप्लाई कर रहा हो। इसका दुष्प्रभाव बच्चों पर कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। इसकी शिकायत अधिकारियों को की जा चुकी है, लेकिन वे गहरी निद्रा में लीन हैं।
शहर के पास खुद के लिए पीने लायक पानी मौजूद नहीं है। इस कारण शहरवासियों को नहरी पानी की आपूर्ति पर निर्भर रहना पड़ता है। मगर पिछले कुछ दिनों से जनस्वास्थ्य विभाग नहर पानी को पूर्ण रूप से शुद्ध एवं स्वच्छ बनाने उपरांत आपूर्ति करने की बजाए गंदे पानी आपूर्ति कर रहा है। इस पानी में नल से घड़ा या बाल्टी भरने पर उसमें झाग बनने लगते हैं और गंदगी साफ तौर पर दिखाई देती है। पानी का रंग स्वच्छ शुद्ध पेयजल की बजाए कुछ बदरंग होता है और उसमें गंदगी नजर आती है। मामूली से बदबू भी आती है और पानी का स्वाद भी बेहद खराब होता है। यह पानी पीकर शहर के लोग बीमार होने लगे हैं। अक्सर लोगों को दस्त, उल्टी, पीलिया एवं पेट दर्द की परेशानी हो रही है। गंदा पानी शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करता है।
Explanation:
Your Q answer in the attachment⬆️