Hindi, asked by aldrin8467, 1 year ago

औपचारिक पत्र हिंदी कक्षा 9वी

Answers

Answered by Anonymous
16

♧ पत्र लेखन ♥️

♧ औपचारिक पत्र

औपचारिक पत्र होता क्या हैं ?

       औपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता हैं ।

       शिकायत पत्र औपचारिक पत्र का उदाहरण हैं ।

       आइये हम निम्न उदाहरण के माध्यम से इसे समझते हैं ।

जैसे - चोट लग जाने के कारण आप स्कूल आने में असमर्थ हैं अतः प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए पत्र लिखे ।

नीचे दिए गए को अपने अनुसार लिखें ।

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य ,

वी. टी. काॅलेज

इलाहाबाद ।

दिनांक = 30-06-2018

विषय = चोट लग जाने के कारण स्कूल आने में असमर्थ ।

मान्यवर ,

        सविनय निवेदन हैं कि मैं आपके स्कूल के कक्षा 8 का विद्यार्थी हूँ । कल जब में स्कूल से घर वापस लौट रहा था । तभी अचानक एक अनियंत्रित बस से मेरी टक्कर हो गयी । जिसके कारण मेरे पैरों में हल्की - सी चोट लग गई ।

        मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया गया । जहाँ डाॅक्टर ने मुझे कहीं भी आने - जाने से मना किया और साथ ही 5 दिन तक आराम करने को कहा ।

      अतः आपसे विनम्र निवेदन हैं कि चलने में असमर्थ होने के कारण आप मुझे 5 दिन तक अवकाश प्रदान करें । आप पर अति कृपा होगी ।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

( आपका नाम )

कक्षा = 9

♥️  धन्यवाद  ♥️

Answered by Anonymous
14

सेवा में ,

संपादक महोदय ,

नवभारत टाइम्स

बहादुर शाह जफर मार्ग ,

नई दिल्ली

मान्यवर ,

मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से जनता अधिकारियों तथा सरकार का ध्यान नगरों में कल कारखानों के कारण होने वाले प्रदूषण की ओर आकर्षित करना चाहता हूं कृपया मेरा यह पत्र अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करके अनुग्रहित करें |

आज मैं वैज्ञानिक युग में उद्योग धंधों का प्रसाद हो रहा है इन उद्योग धंधों की चिमनिया से निकलने वाले धुए से वायुमंडल में बहुत प्रदूषण हो रहा है इसके अतिरिक्त औद्योगिक केंद्रों में मशीनों से निकलने वाले कचरे से भी वायुमंडल दूषित हो रहा है प्रदूषण चाहे दोहे से हो अथवा कचरे से दोनों ही प्रकार से स्वास्थ्य के लिए घातक है वायुमंडल में शुद्ध वायु की कमी हो जाती है उसमें बदबू फैलती है तथा इस प्रदूषित वायु का सेवन करने से विभिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न हो जाते हैं दिल्ली के चारों और उद्योग धंधे स्थित है उनके यहां के निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती है |

सरकार से अपील है कि इस प्रदूषण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं और जीवन पर पड़ने वाले प्रदूषण के दुष्प्रभाव की ओर ध्यान दें आशा है सरकार इस समस्या का समुचित समाधान करेगी

धन्यवाद

भवदीय a b c d

दिल्ली में प्रदूषण विरोधी समिति ,

जनकपुरी नई दिल्ली 110001

दिनांक 8 अगस्त 2015

⚠⚠NOTE FOR MODS⚠⚠

mere answer pe ungli na uthao ,

dhanyabaad.


Anonymous: अति उत्तम sir g
Similar questions