Hindi, asked by Art34, 1 year ago

औपचारिक पत्र ‌: कक्षा मे हो रही चोरी की पृधानाहयापिका से शिकायत करते हुए पत्र लिखो​

Answers

Answered by SanaRocks
4

सना शेख,

यू. एस. ओसवाल विदयालय,

मीरा रोड,

मुंबई।

दिनांक - 1/4/2019

मा. प्रधानाचार्य,

यू. एस. ओसवाल विदयालय,

मीरा रोड,

मुंबई।

विषय - कक्षा में चोरी होने कारण शिकायत करते हुए पत्र।

माननीय महोदय,

मेरा नाम सना शेख है, और मैं कक्षा ७- ब की छात्री हूं। कुछ दिनों से मेरी कक्षा में काफी सारी चोरियां हो रही है। मेरी दो किताबें भी चोरी हो चुकी है। हम सब यह जानकर बहुत ही हैरान है। पहले तो ऐसा नहीं हुआ करता था।

मेरे कई सारे दोस्तों की किताबें भी चोरी हुई है। और आप जानते हैं कि अभी परीक्षा आने वाली है। हम सबको पढ़ने के लिए किताबों की जरूरत है।

मैं आपको यह पत्र लिखते हुए हमारी कठिनाइयां बताना चाहती हूं। हम सब को काफी परेशानी हो रही है।

उम्मीद है आप इस मसले का कोई हल निकालेंगे।

आपकी आज्ञाकारी छात्री,

सना शेख,

कक्षा ७- ब।

Similar questions