औपचारिक पत्र लिखिए दिए गए टॉपिक पर
Answers
Answer:
शुभ प्रभात
प्रिय अध्यापक जी
मेरा आपको साष्टांग नमस्कार
अध्यापक हमने आपको आज एक विशेष बात बताने के लिए यह पत्र लिखा है। गुरु जी जब मैं छोटा था पांचवी कक्षा में तब आपने मुझे वाद विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उसका परिणाम आज मैं एक बड़ा नेता बन चुका हूं। और मेरी इस मंजिल के हकदार केवल आप और आप ही हैं अगर आप ना होते तो मुझे वाद-विवाद इस प्रतियोगिता और इसका दैनिक जीवन में उपयोग ही ना समझ आता यह क्यों महत्वपूर्ण होता है यह मुझे कुछ भी नहीं पता था।
पहले मुझे यह प्रतियोगिता सबसे गंदी प्रतियोगिता लगती थी लेकिन आज यही प्रतियोगिता मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। आज मुझे समझ आ गया है कि इस मानव जीवन को वाद-विवाद करने की बिना कोई भी बात सीधे से समझ नहीं आती इसीलिए मनुष्य के जीवन में वाद-विवाद बहुत महत्वपूर्ण है किसी भी अच्छी या बुरी चीज को स्पष्ट करने के लिए उसके दो पक्ष होने चाहिए एक अच्छा और एक पूरा और हम हमें हर वक्त अच्छाई का साथ देना चाहिए अच्छाई की ओर से बोलना चाहिए तब अंत में हमारी ही जीत होती है यह जो पार्ट आपने हमें सिखाया वह मुझे जिंदगी भर याद रहा और आप के कारण मैं इस काबिल बना इसलिए मैं आपका तहे दिल से शुक्रगुजार करना चाहता हूं। आपकी इस शिक्षा से आज मैं बड़ा नेता बन चुका हूं इसलिए शुक्रिया।
मेरे प्रिय गुरुजी आपको मेरी भी उमर लग जाए धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद!! जो आपने मेरी जिंदगी बदल डाली शुक्रिया।
भवदय
आपका प्रिय छात्रों
प्रजावंश राठोड