Hindi, asked by samantasubham403, 5 months ago

औपचारिक पत्र
Pg.1
गाडगे नगर, नासिक में पिछले 1 सप्ताह से अशुद्ध जल
की आपूर्ति हो रही है ।जिसके कारण यहां के निवासी त्रस्त
हैं ।एक जागरूक नागरिक होने के नाते करण/ किरण वर्मा
जो कला कुंज में रहता/ रहती है ।स्वास्थ्य अधिकारी
महानगर पालिका ,नासिक को शिकायत पत्र लिखता/
लिखती है।​

Answers

Answered by bhatiamona
30

गाडगे नगर, नासिक में पिछले 1 सप्ताह से अशुद्ध जल की आपूर्ति हो रही है ।जिसके कारण यहां के निवासी त्रस्त हैं ।एक जागरूक नागरिक होने के नाते करण/ किरण वर्मा जो कला कुंज में रहता/ रहती है ।स्वास्थ्य अधिकारी महानगर पालिका ,नासिक को शिकायत पत्र लिखता/ लिखती है।​

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी ,

महानगर पालिका ,

नासिक |

विषय : पिछले 1 सप्ताह से अशुद्ध जल की आपूर्ति के विषय में स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

महोदय ,

         सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम किरण वर्मा है | मैं कला कुंज में रहती हूँ| मैं एक जागरूक नागरिक होने के नाते करण आपको सूचित करना चाहता हूँ कि गाडगे नगर, नासिक में पिछले 1 सप्ताह से अशुद्ध जल की आपूर्ति हो रही है ।जिसके कारण यहां के निवासी त्रस्त है ।

अशुद्ध जल की आपूर्ति के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताना चाहती  हूँ| गाडगे नगर, नासिक में पिछले 1 सप्ताह से जल संस्थान द्वारा की जा रही आपूर्ति में अशुद्ध जल आ रहा है जिससे कई लोग बीमार हो रहे हैं व कई लोगों को गले और पेट संबंधी बीमारियां हो रही हैं। मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें | आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।

धन्यवाद।  

भवदीय,

किरण वर्मा

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...

https://brainly.in/question/28761067

निम्नलिखित जानकारी पर आधारित पत्र - लेखन कीजिए:-मोहल्ले में बढ़ती गंदगी के कारण वहाॅं के निवासी त्रस्त है । इसी संदर्भ में संजय / संगीता पाटिल, शिवनेरी, खासबाग मैदान, कोल्हापुर से स्वास्थ्य अधिकारी, नगर परिषद, कोल्हापुर को शिकायत करते हुए पत्र लिखता/ लिखती है।​

Similar questions