औपचारिक पत्र
plz help
Answers
Answer:
औपचारिक पत्र उन्हें लिखा जाता है जिनसे हमारा कोई निजी संबंध ना हो। व्यवसाय से संबंधी, प्रधानाचार्य को लिखे प्रार्थना पत्र, आवेदन पत्र, सरकारी विभागों को लिखे गए पत्र, संपादक के नाम पत्र आदि औपचारिक-पत्र कहलाते हैं। औपचारिक पत्रों की भाषा सहज और शिष्टापूर्ण होती है।
Answer:
303, अयाची अपार्टमेंट्स
सेक्टर 45, गुड़गांव
हरियाणा
दिनांक: 8 जुलाई 2020
आदरणीय वरुण भैया,
नमस्ते।
भैया, आप कैसे हैं? आपकी पढाई ज़ोर-शोर से शुरू हो चुकी होगी। छुट्टियां कब निकल गयीं, पता ही नहीं चला। भैया, यह पत्र मैंने आपको धन्यवाद देने के लिए लिखा है। आपके बारे में मैंने अपनी सहेली वैभवी से काफी कुछ सुन रखा है। आपके बारे में जितना सुना था उससे ज़्यादा जाना। आप कैसे समस्या समझ जाते हैं और कैसे उनका समाधान निकाल लेते हैं?
भैया आप तो जानते हैं की मैं अपने माता-पिता की इकलौती संतान हूँ और इस कारण लाड़-प्यार में जिद्दी भी हो गयी थी। मिल-बाँट रहना खाना सीखा नहीं था। आपके माध्यम से मैंने काफी कुछ सीखा है।
समय समय पर मैं आपको तंग तो करती रहूंगी, आखिर आप वैभवी की तरह मेरे भी भाई हैं। आशा है, आपका स्नेह और मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
आपकी छोटी बहन
विद्या
Explanation:
respect thug life