Hindi, asked by AryanSachin, 1 year ago

औपचारिक पत्र question for class 7th grade

Answers

Answered by Anonymous
4

सेवा में ,

मुख्य डाकपाल महोदय ,

मुख्य डाकघर , नई दिल्ली |

महोदय ,

नर्म निवेदन यह है कि आर 0 के 0 पुरम का डाकिया डाक वितरण में बहुत लापरवाही करता है | वह नाम एवं पता देखे बिना पत्र दरवाजे पर फेंक कर चला जाता है | परिणाम स्वरुप , दूसरों के पत्र हमारे यहां आते हैं और हमारे पत्र दूसरे लोग देकर जाते हैं |

यह डाकिया पत्र देने में देरी भी करता है | बिजली एवं टेलीफोन के बिल नियत तारीख निकल जाने के बाद मिलते हैं | उसकी लापरवाही का खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है तथा मानसिक परेशानी एवं आर्थिक नुकसान भी सहने पड़ते हैं | यह डाकिया कीमती तोहफा और कीमती चीजें भी कर देता है |

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस डाकिए के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें |

भवदीय » निशांत कुमार

दीवान गंज

नई दिल्ली 92

✔✔✔✔☺☺☺

Similar questions