Hindi, asked by UTKARSHTERROR, 11 months ago

औपचारिक पत्र - दिल्ली परिवहन निगम के महाप्रबंधक को एक पत्र लिख कर एक बस चालक के प्रशंसनीय व्यवहार की सूचना देते हुए उसे सम्मानित करने का आग्रह कीजिए।​

Answers

Answered by diya2005koul
17

Answer:

Explanation:

सेवा में,

अध्यक्ष,

परिवहन निगम विभाग,

हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेश,

ओल्ड बस स्टैंड,  

शिमला |

महोदय,

   सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम राहुल है | मैं खलिनी का रहने वाला निवासी हूँ|

इस पत्र के माध्यम से मैं बस नंबर 832 कंडक्टर सदानुभूतिपूर्ण और विनम्र व्यवहार की और  कर्तव्यनिष्ठा के सराहना और प्रशंसा चाहता हूँ|   बस नंबर 832 का कंडक्टर अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाते है | सभी सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करते है | बुज़ुर्ग  और बच्चों , महिलाओं के साथ गलत न हो उसका हमेशा ध्यान रखते  है | हमेशा सब को टिकट देते है |मुझे इनका यह व्यवहार बहुत अच्छा लगता है | आपके सहयोग के लिए आपका धन्यवाद करना चाहता हूँ |  

                                               धन्यवाद |

भवदीय ,

राहुल

शिमला |

Hope it helps!

Please mark brainliest

Answered by niharikachauhan201
0

सेवा में,

श्रीमान् प्रबन्धक महोदय,

दिल्ली परिवहन निगम,

दिल्ली।

मान्यवर,

लगभग प्रतिदिन दैनिक समाचार-पत्रों में दिल्ली परिवहन के ड्राइवरों व कंडक्टरों के अभद्र व्यवहार की शिकायतें पढ़ने को मिलती हैं। दिल्ली की जनता इन ड्राइवरों व कंडक्टरों के द्वारा अपमानित होने पर भी अपनी आर्थिक विवशता के कारण दिल्ली परिवहन की बसों का उपयोग करती है।कंडक्टर के अभद्र व्यवहार का यह सिलसिला पंजाबी बाग तक चलता रहा। बड़े-बूढ़ों के साथ बे-अदबी बरतना, औरतों को अश्लील व्यंग्य कसना और नौजवानों के साथ अपनी ऐंठ दिखाना मानो उस कंडक्टर ने अपना जन्मसिद्ध अधिकार बना रखा था।में आपका ध्यान एक ऐसी ही शिकायत भरी घटना की और दिलाना चाहता हूँ। कछ दिन पहले मैं पहाड़गंज से पंजाबी बाग जाने के लिए बस नं. 952 पर सवार हुआ। डाइवर ने अपने स्वभाव के अनुसार बस स्टाप से काफी दूर जाकर बस रोकी। अभी दो सवारियाँ उत्तरी ही नहीं थी कि कंडक्टर ने चलने की घंटी दे दी। मैं सौभाग्यशाली था कि भागकर चलती बस पर चढ़ पाया और शेष यात्री मुँह ताकते रह गए। जब मैंने इस बात की शिकायत कंडक्टर से की, तो वह मुझसे बड़े से अपमानजनक ढंग से बोला। एक जनसेवक को जनता के साथ ऐसा व्यवहार शोभा नहीं देता। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपने बस कर्मचारियों के लिए ऐसी आचार-संहिता बनाए, जिससे वे जनता । के साथ मानवीय व्यवहार करें। इस सम्बन्ध में दोषी कर्मचारियों को दंडित भी करें।

भवदीय,

क. ख. ग.

दिनांक :27 जून 2021

Explanation:

Hope this will help you

Similar questions