Hindi, asked by anishrajbhar828, 3 months ago

औपचारिक तथा अनौपचारिक पत्र लेखन में क्या-क्या अंतर होता है​

Answers

Answered by bhatiamona
9

औपचारिक तथा अनौपचारिक पत्र लेखन में क्या-क्या अंतर होता है​

'पत्र' का शाब्दिक अर्थ हैं, 'ऐसा कागज जिस पर कोई बात लिखी अथवा छपी हो'। पत्र के द्वारा व्यक्ति अपनी बातों को दूसरों तक लिखकर पहुँचाता है।

व्याख्या :

औपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता है।

औपचारिक पत्र के उदाहरण :

  • दुर्घटनाग्रस्त होने पर अवकाश माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखिए |
  • रक्तदान शिविर लगाने की अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र।
  • डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र|

अनौपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता है जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता होता है। यह पत्र हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को लिखते है |

अनौपचारिक पत्र के उदाहरण :

  • मित्र के पिताजी का निधन संवेदना पत्र |
  • होली की शुभकामनाएँ देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।
  • अपने मित्र को पत्र लिखकर महानगरी दिल्ली की जीवन शैली के विषय में बताइए।
Similar questions