Sociology, asked by savankachhwahe, 19 days ago

औपनिवेशिक काल के दौरान भारत में औद्योगीकरण
प्रक्रिया का प्रतिनिधित्व करने वाला सबसे उपयुक्त
विकल्प चुनें।​

Answers

Answered by moseslakra471998
0

Answer:

विऔद्योगीकरण (Deindustrialization) का अर्थ है - किसी देश या क्षेत्र में औद्योगिक क्रियाकलापों का क्रमशः कम होना तथा उससे सम्बन्धित सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन। यह औद्योगीकरण की उलटी प्रक्रिया है। विऔद्योगीकरण में विशेषतः भारी उद्योगों या निर्माण उद्योगों (manufacturing industry) में कमी आती है।

विऔद्योगीकरण बाजार पर आधारित अर्थव्यवस्था की एक विशेष प्रक्रिया है। इसमें उत्पादन क्रमशः गिरता है, आर्थिक संकट को जन्म देता है और अन्ततः एक बिलकुल नयी अर्थव्यवस्था जन्म लेती है।

विऔद्योगीकरण के बारे में निम्नलिखित बातें कही जा सकतीं है-

दृढ औद्योगिक रोजगार का पतन एवं श्रम के लचीलापन में वृद्धि

अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र (सेवाएँ) के साथ-साथ सूचना अर्थव्यवस्था में वृद्धि ; भारी उद्योग या तो घटते हैं या स्थिर रहते हैं या अन्यत्र चले जाते हैं।

आय तथा जीवन-स्तर में सुधार

विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार तथा उत्पादन दोनों में लगातार कमी

Explanation:

ब्रिटिश शासन के अन्तर्गत भारत का वि-औद्योगीकरण

(४) रेलवे के माध्यम से भारत के दूरस्थ क्षेत्रों का भेदन किया गया। दूसरे शब्दों में, एक ओर जहाँ दूरवर्ती क्षेत्रों में भी ब्रिटिश फैक्ट्री उत्पादों को पहुँचाया गया, वहीं दूसरी ओर कच्चे माल को बंदरगाहों तक लाया गया।

Similar questions