औपनिवेशक शासन काल में कृषि की गतिहीनता के मुख्य क्या कारण थे?
प्र.13. उच्च पैदावार वाली किस्में बीज (HYV) क्या होते हैं?
अथवा
हरित क्रांति के बाद भी 1990 तक हमारी 65% जनसंख्या कृषि क्षेत्र में ही क्यों
लगी रही?
लगा निर्धनता रोल
प14
Answers
Answered by
0
प्र.13. उच्च पैदावार वाली किस्में बीज (HYV) क्या होते हैं?
उच्च पैदावार वाली किस्में बीज (HYV) : उच्च पैदावार वाली किस्मों वाले बीज से पैदावार अधिक होती है| उच्च पैदावार वाली किस्में में सामान्य गुणवत्ता वाले बीजों की तुलना में यह अधिक बेहतर होते है|
इन बीजों में कीड़ों और अन्य रोगों से लड़ने के लिए एक बेहतर क्षमता होती है| इन बीजों को सिंचाई करने की कम आवश्यकता होती है| उच्च पैदावार वाली किस्मों वाले बीज स्वस्थ और अधिक फसल प्राप्त करने के लिए बीजों का बेहतर प्रयोग किया जाता है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/12323639
उच्च पैदावारवाली किस्म (HYV)बीज क्या होते हैं?
Similar questions