our environment 6 lines in Hindi
Answers
Answered by
2
Answer:
- पर्यावरण शब्द का अर्थ “परि+आवरण” होता है। पर्यावरण शब्द में ‘परि‘ का अर्थ “चारों तरफ” तथा ‘आवरण‘ का अर्थ परिवेश,घेरा, परिधि होता है। हमारे आस पास के वातावरण जैसे की धूप, जंगल, हरियाली, खेत, खलिहान और अन्य सभी प्राकृतिक वस्तु को प्राकृतिक वातावरण कहा जाता है.
- हमारा वातावरण हमारे जीवन का अहम भाग होता है और हम ये नहीं ठुकरा सकते की हमारा जीवन बिना प्राकृतिक संसाधनों के असंभव है.
- पृथ्वी की सभी जैविक और अजैविक चीजों जैसे की जल जीव, पेड़, झाड़ियों, बगीचा, नदी, झील, हवा, धूप की किरण आदि शामिल है.
- एक अच्छे जीवन की कल्पना एक अच्छे वातावरण और शुद्ध पर्यावरण की वजह से होता है.
- पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए
- पर्यावरण बचाने के विभिन्न तरीकों को अपनाना चाहिए जैसे -प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का प्रयोग न करना, कूड़ा कचरा इधर-उधर न फेकना, वृक्ष काटने से बचना, जल बर्बाद होने से बचना.
Explanation:
please mark as brainlist and follow
Answered by
1
Answer:
पर्यावरण संरक्षण पर कुछ वाक्य
आस पास के वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए पेड़, पौधे आदि लगाने चाहिए आस पास के वातावरण में ऑक्सीज़न के लिए वृक्ष लगाना चाहिए. जल बर्बाद होने से बचना चाहिए. बारिश आदि के पानी को तलाब और नहर के रास्ते दिखाने चाहिए. मिट्टी को खराब होने से बचाना चाहिए
Similar questions