Hindi, asked by praj23190, 1 year ago

'और',' एवं',' तथा,' व' शब्दों में क्या अंतर है?

Answers

Answered by bhatiamona
9

और’ ‘एवं’ ‘तथा’ ‘व’ शब्दों में देखा जाए तो बहुत बड़ा अंतर नहीं है। इन में अंतर सूक्ष्म स्तर पर है। जैसे कि इन सब का एक व्यापक अर्थ ले तो अंग्रेजी के एंड (and) का जो अर्थ होता है वही इन चारों शब्दों का है, परंतु हर शब्द कुछ विशेषता लिए हुए है।

‘और’ पूरी तरह शुद्ध हिंदी का शब्द नहीं है, ना ही यह संस्कृत में प्रयुक्त होता है।

‘एवं’ ‘तथा’ दोनों संस्कृत के तत्सम शब्द है, जो संस्कृत से सीधे हिंदी में आए हैं।

‘व’ शब्द एक देशज शब्द है।

‘और’ अंग्रेजी के एंड (and) के अतिरिक्त अधिक के रूप में भी प्रयोग होता है।

जैसे.. राम और श्याम। दोनों में भिन्नता के रूप में और का प्रयोग होता है।

‘मुझे और अधिक चाहिए’ इस संदर्भ में अतिरिक्त के रूप में प्रयुक्त होता है।

‘तथा’ ‘एवं’ दोनो and के अर्थ के रूप में प्रयुक्त होते हैं,

‘व’ का प्रयोग विकल्प दर्शाने के रूप में भी प्रयोग होता है।

Similar questions