Hindi, asked by 917722969943, 2 months ago

औरंगजेब की आखिरी रात के प्रमुख पात्र कौन है ?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿  औरंगजेब की आखिरी रात के प्रमुख पात्र कौन है ?​

➲ ‘औरंगजेब’ और उसकी बेटी ‘बेगम जीनत’

✎... ‘औरंगजेब की आखिरी रात’ एकांकी का प्रमुख पात्र स्वयं ‘औरंगजेब’ और उसकी बेटी ‘बेगम जीनत’ है।

‘औरंगजेब की आखिरी रात’ एकांकी ‘रामकुमार वर्मा’ द्वारा रचित एकांकी है। इस एकांकी के माध्यम से लेखक ने मुगल बादशाह औरंगजेब के अंतिम दिनों की उस मानसिक स्थिति का वर्णन किया है, जब वह 89 वर्ष का हो चुका था और अहमदनगर के किले में अपने जीवन से निराश होकर बीमार अवस्था में अपनी जिंदगी बिता रहा था। उस समय उसके पास केवल उसकी 40 वर्ष की पुत्री बेगम जीनत ही थी और अपनी बेटी को वह अपनी कहानी सुना रहा था।  अपने उन काले कारनामों को याद कर रहा था, जो उसने बादशाह रहे थे किए और अनेक लोगों पर जुल्म ढाए, उसे अपने काले-कारनामों पर पाश्चात्ताप हो रहा था।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions