Hindi, asked by darshitaa, 8 months ago

और कल्पना
अनुमान
1. क्या आपको लगता है कि मानव की वर्तमान जीवन-शैली और शहरीकरण से
जुड़ी योजनाएँ पक्षियों के लिए घातक हैं? पक्षियों से रहित वातावरण में अनेक
समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए हमें क्या​

Answers

Answered by Anonymous
17

Answer:

यह कथन बिल्कुल सही है मानव की वर्तमान जीवन शैली और शहरीकरण से जुड़ी योजनाएं पक्षियों के लिए घातक बन गई है | पक्षियों के लिए  वातावरण में अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है. मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति के साथ लगातार छेड़छाड़ करता जा रहा है। इसके दुष्परिणाम पक्षियों को भुगते पड़ रहे है और पक्षियों की संख्या कम हो रही है  

इन समस्याओं से बचने के लिए हमें  

1.  हमें गर्मियों में पानी का बर्तन  भरकर छायादार स्थान में रख देंना चाहिए  ताकी वो पानी पि सके हम उनकी जान हम बचा सकते हैं।

2.पेड़ो को नहीं काटना चाहिए|  हमें पेड़ लगाने चाहिए|

3.हमें अनाज उगाने में प्राकृतिक खाद का प्रयोग करना चाहिए, कीटनाशक का प्रयोग नहीँ करना चाहिए |

4.पॉलीथिन  का प्रयोग नहीं करना चाहिए इसको जलाने से प्रदुषण से पक्षियों को साँस लेने में मुश्किल होती है इससे ये नष्ट हो रहे है |

5.पक्षियों को दाना डालना चाहिए।  

Answered by siri1534
0

Answer:

क्या आपको लगता है कि मानव की वर्तमान जीवन-शैली और शहरीकरण से जुड़ी योजनाएँ

पक्षियों के लिए घातक हैं? पक्षियों से रहित वातावरण में अनेक समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।

इन समस्याओं से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

Similar questions