और मां बिन-पढ़ी मेरी,
दुख में वह गढ़ी मेरी मां
की जिसकी गोद में सिर,
रख लिया तो दुख नहीं फिर,
मां कि जिसकी स्नेहा-धारा,
का यहां तक भी पसारा,
उसे लिखना नहीं आता,
जो कि उसका पत्र पाता ।
प्रश्न -
1. कवि और कविता का नाम लिखिए ।
2. कवि को मां का पत्र क्यों प्राप्त नहीं होता है ?
3. मां की ममता का वर्णन किस प्रकार किया गया है ?
4. कवि का दुख कैसे दूर हो जाता था ?
Answers
Answered by
4
1. भवानी प्रसाद मिश्र
2.कवि को माँ का पत्र इसलिए नहीं मिल पाता, क्योंकि वह अनपढ़ है। निरक्षर होने के कारण वह पत्र भी नहीं लिख सकती।
3. माँ की ममता कविता की तीसरी पंक्ति से झलकती है.
कवि के अपनी माँ की गोद में सिर रखते ही वह सारे दुख भूल जाता है.
4. माँ की गोद में सिर रखकर.
Answered by
1
Answer:
hello there good morning have a beautiful day
Explanation:
please give me some thanks please
Similar questions