Hindi, asked by crazydud0987, 2 months ago

और मेरा वह जानकार बुजुर्ग एक लंबी सांस लेकर थका सा कहता कि तुम क्या जानो, जिसने केवल पावस और वसंत ही देखे हैं. निदाय और पतझड़न देखे। केवल अंकुर और कॉपले ही फूटती देखी है, सूखती सौस न देखी पीले झड़ते पत्ते नदेखे फिर एक दिन एक साल कुछ ऐसा हुआ कि जैसे सब कुछ बदल गया जहाँ वसंत के आते ही पत्री के से कोमल उसकी नियों से हवा में डोलने लगते थे, वहाँ उस साल फिर वे पते न डोलें, वे टहनियां सूख चली दूर दिशाओ से आकर उस पेड़ की नीड़ों में विश्राम करने वाले पक्षी उसकी उतनार डालों से उड़ गए जहाँ अनंत अनंत कोयले कुका करती थी। बौराई फुनगियों पर भीरो की काली पंक्तियों मँडराया करती थी, सहसा उस पेड़ का स सूख चला। और पेड़ पर बसेरा लेने वाले पक्षी उसे छोड़ चले, जैसे ककती कोयले, टेरते पपीहे, मॅडराते भरे उसके अनजाने हो गए) वैसे ही लता वत्तरियाँ उसके स्कंध देश से, उसकी फैली मजबूत डालियों से उसकी मदमाती झूमती टहनियों से धीरे धीरे उत्तर गई, कुछ सूख गई, मर गई। उस लता-संपदा के बीच फिर भी एक मधुर पुष्पवती पराग भरी वल्लरी उससे लिपटी रही और ऐसी कि लगता कि प्रकृति के परिवर्तन उस पर असर नहीं करते। वासंती जैसे सारी त्रुटियों में रसभरी वासती बनी रहती सहकार वृक्ष से लिपटी वल्लरियों की उपमा कवियों ने अनेकानेक दी हैं। पर वह तो साहित्य और कल्पना की बात थी, उसे कभी देता न था, पर वेता मैंने उसे अब, जब उस एकांत बत्तरी को उस प्रकांड तरु से लिपटे पाया। लगा जैसे काल ठमक गया है, जैसे सदियों एक के बाद एक जमाने की राह उतरती जाएँगी, पर वल्लरी पेड़ से अलग न होगी, दोनों के संबंध में व्यवधान न होगा और उन्हें एक दूसरे से लिपटे जो कोई देखता उनके चिर विलास का, चिर सुख का, कभी अंत न होने वाले संबंध का आशीर्वाद देता। पर विधाता से किसी का सुख कब देखा गया? बत वृक्ष से अलग हो गई, वृक्ष सूख गया, तुम्हारे सामने आकाश का परिकार बाँध वह खड़ा है। पर क्लरी? वल्लरी सूखी नहीं, मात्र उस वृक्ष से हट गई। उस दूसरे वृक्ष को देखते हो न? उस तनवान, प्राणवान, पुलकि रसाल को, जिस पर आज भी कोयतें कूकती हैं, पपीहे टेरते हैं, भोरे मँडराते हैं। उसी तरु से वह वन्तरी अब जा लिपटी प्रश्न
1)लेखक ने किस संदर्भ में कहा है कि 'विधाता से किसी का सुख देखा नहीं जाता?
2. जानकार बुजुर्ग ने पेड़ के विषय में क्या बताया?
3. एक साल अचानक पेड़ में क्या परिवर्तन आया? 6. उपर्युक्त गदयाश में से एक मिश्रित वाक्य छाँटकर लिखिए।
4. सहसा एक वल्लरी को देखकर लेखक ने क्या कहा?
5. अंतिम वल्लरी उस वृक्ष से हटकर कहाँ चली गई?​

Answers

Answered by boy4500
1

Answer:

from which chapter is this from? And from which class? why don't you guys give these information?

Similar questions