Hindi, asked by bookie1447, 11 months ago

और/ओर के प्रयोग को दर्शाता एक (paragraph) गद्य खंड की रचना किजिए।

Answers

Answered by RaghavBhardwaj95
1

और / ओर को दर्शाता हुआ एक गद्य

Explanation:

एक  बार एक सुन्दर राजकुमारी थी। वह एक बगीचे में टहल रही थी और वहॉं से गुज़र रहे  एक राज कुमार की नज़र जब उस राजकुमारी पर पड़ी तो वह  उस राजकुमारी के यौवन को देख कर मन्त्र मुग्ध  हो गया और  उसने  अपने सेना नायक को उस  राजकुमारी के बारे में पता करवाने के लिए कहा।

पता करवाने पर उस राजकुमारी ने अपना नाम सुमन बताया जो की हस्तिनापुर नरेश की पुत्री  थी। परन्तु  जब राजकुमारी  के पिता ने राजकुमार  को नापसंद कर दिया  तो  राजकुमार ने उनके महल को चारों ओर से घेर लिया  और राजकुमारी को भगा कर ले गया।

Similar questions