Hindi, asked by hsidhu5927, 11 months ago

औरतों के परदे में अलग-थलग रहने से सामाजिक जीवन के विकास में रुकावट आई।' कैसे?

Answers

Answered by bhatiamona
31

Answer:

औरतों के परदे में अलग-थलग रहने से सामाजिक जीवन के विकास में बहुत रुकावट आई है , यदि औरत को शिक्षित करते हैं तो पूरा  परिवार और पूरे समाज को शिक्षित करते हैं। ऐसा इसलिए माना जाता है कि वह माँ ही होती है जिससे कोई भी बच्चा जीवन का पहला पाठ सीखता है। औरतों को परदे में रखने से वे समाज से बिलकुल कट गईं। इससे औरतों और बाहरी गतिविधियों के बीच विचारों का आदान प्रदान रुक गया। इस तरह से हमारी आबादी का पचास प्रति शत हिस्सा सामाजिक विकास में भागीदारी नहीं कर पाया। समाज ने औरतों को आगे बढ़ने ही नहीं दिया और उसे चार दिवारी में रखा | छोटी उम्र में शादी और चूल्हा-चोका के लिए रखा  

इसलिए औरतों के परदे में अलग-थलग रहने से सामाजिक विकास में रुकावट आई।

Similar questions