औरतों ने किस प्रकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग की
Answers
O औरतों ने किस प्रकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग की?
► औरतों ने विभिन्न महिला आंदोलनों द्वारा अपने अधिकारों की रक्षा की मांग की। औरतों ने महिलाओं और लड़कियों को पढ़ने और स्कूल जाने का अधिकार सुरक्षित करने के लिए आंदोलन चलाया, जिससे लड़कियों शैक्षणिक स्थिति में सुधार हुआ। 1980 के दशक में देश भर में अनेक महिला संगठनों ने दहेज हत्याओं के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और अदालतों के दरवाजे खटखटाए, फल स्वरुप दहेज के विरुद्ध कठोर कानून बने। महिलाओं ने भेदभाव और घरेलू हिंसा के विरोध में भी अभियान चलाया, जिसके कारण 2006 में कानून बना, जिसमें घरेलू हिंसा से प्रताड़ित महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। इसी तरह महिलाओं ने अपने खिलाफ बढ़ती जा रही असमानता और भेदभाव के खिलाफ अनेक तरह के आंदोलन चलाए और अपने अधिकारों की रक्षा की मांग की, जिसके कारण दिन प्रतिदिन महिलाओं की स्थिति में उन्नति सुधार आता जा रहा है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
क्या सब बच्चों ने नर्स के लिए महिला का चित्र बनाया और क्यों
https://brainly.in/question/31137736
.............................................................................................................................................
When we think of a farmer we only think of a man? why?
https://brainly.in/question/3309817
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
#होश_तो_उनके_उड़ाएंगे_प्रधान
#जो_अपने_आप_को_तोप_समझ_बैठे_हैं,