औषधि भंडार से औषध मांगने के लिए पत्रऔषधि भंडार से औषधि मांगा मंगवाने के लिए पत्र लिखिए
Answers
Explanation:
दिनांक: १५ अक्टूबर, २०१५
प्रति, मा. व्यवस्थापक जी,
औषधि भंडार,
नागपुर।
विषय: औषधियों की माँग हेतु।
महोदय,
पिछली बार आपसे जो दवाइयाँ मँगवाई थीं, वे लाभकारी
सिद्ध हुईं। मुझे कुछ और दवाइयों की जरूरत है। उनके
नाम निम्नवत हैं - -
क्र. औषधियों के नाम
मात्रा
१. द्राक्षासव
२ बोतल
२.गौअर्क
५ बोतल
३.त्रिफला चूर्ण
२५० ग्राम
इस पत्र के साथ दो सौ रुपए अग्रिम राशि के तौर पर भेज रहा हूँ। आपसे निवेदन है कि आप औषधियाँ जल्द-से
जल्द भेजने की व्यवस्था करें।
धन्यवाद!
भवदीय,
विजय मोहित
विजय मोहिते,
वरदा सोसायटी,
विजयनगर,
कोल्हापुर।
पत्र लेखन :
100,
रोज विला ,
अंधेरी ,
मुंबई ।
दिनांक : 5/4/23
संचालक ,
अपना औषधि भंडार ,
पूना ।
विषय : औषधियां मंगाने हेतु।
माननीय महोदय ,
पिछले वर्ष मैंने अपने औषधि भंडार से घर के लिए औषधियां मंगवाई थी। हमें वे औषधियां प्रभावशाली लगी थीं हमारी आवश्यकतानुसार उन औषधियों ने काम किया। हमारे घर में दवाइयां नियमित रूप से प्रयोग में लाई जाती है। आप हमें दवाइयों पर अच्छा डस्कांउट भी देते है। आपका व्यवहार भी अच्छा है।
मै दवाइयों की सूची इस पत्र के साथ भेज रही हूं।
मुझे कृपया करके अगले सप्ताह तक ये औषधियां भेज दीजिए।
आशा है आप समय पर दवाइयां भेज देंगे। मै पेमेंट ऑनलाइन मोड से कर दूंगी।
भवदीय,
अ . ब. क ।
#SPJ6