औषधि व्यसन क्या है ?
Answers
¿ औषधि व्यसन क्या है ?
✎... औषधि व्यसन वो व्यसन है, जिसमें कोई व्यक्ति किसी विशेष औषधि के सेवन का आदी हो जाता है। औषधि व्यसन के शिकार अधिकतर युवा होते हैं। किसी विशेष दवा का सेवन करने से उन्हें उत्तेजना का अनुभव होता है। दवा लेने से उनका तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है, जिससे उन्हें उत्तेजना का अनुभव होता है और धीरे-धीरे वह उस दवा के सेवन के आदी हो जाते हैं। निरंतर औषधि लेने से यह एक प्रकार का नशा यानि व्यसन बन जाता है। निरंतर औषधि लेने व्यसनी व्यक्ति के शरीर का तंत्रिका तंत्र खराब होने लगता है। व्यसनी व्यक्ति औषधि सेवन का इतना आदी हो जाता है, कि बिना औषधि लिये उसे बैचेनी महसूस होती है, वो तड़पने लगता है। ये औषधियां व्यक्ति के शरीर को भीतर ही भीतर खोखला कर देती हैं, यदि समय रहते इस व्यसन पर नियंत्रण नही किया गया तो उसका परिणाम व्यक्ति के मृत्यु के रूप में होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○