औद्योगिक प्रदूषण भू निम्नीकरण में किस प्रकार उत्तरदायित्व है उदाहरण देकर बताएं
Answers
Answer:
,
Explanation:
hope it will help you.
pls make me brainlist
औद्योगिक प्रदूषण भूमि निम्नीकरण में निम्नलिखित प्रकार से उत्तरदायी है...
कल कारखानों की गतिविधियों के कारण भूमि की ओर उर्वरता कम होती है जैसे कारखानों द्वारा निकले जाए निकाले गए अपशिष्ट पदार्थ और रसायनिक पदार्थ आदि मिट्टी में मिल जाते हैं और मिट्टी की गुणवत्ता को कम करते हैं। जिससे भू निम्नीकरण होता है।
औद्योगिक विकास की अंधी दौड़ में जगह-जगह कंक्रीट के जंगल बिछते जा रहे हैं अर्थात वनों की कटाई हो रही है और वहां पर सीमेंट से औद्योगिक निर्माण की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी भूमि का निम्नीकरण होता है, भूमि के अंदर जो थोड़ी बहुत जीवंतता होती है वह भी नष्ट हो जाती है।
उदाहरण — जैसे फैक्ट्री से निकलने वाले रसायनों से भूमि का प्रदूषित होना, मानव द्वारा जगह-जगह कचना फैंलाना आदि।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
वनोन्मूलन का निम्न पर क्या प्रभाव पड़ता है, चर्चा कीजिए-(क) वन्यप्राणी(ख) पर्यावरण(ग) गाँव (ग्रामीण क्षेत्र)(घ) शहर (शहरी क्षेत्र)(डः) पृथ्वी(च) अगली पीढ़ी
https://brainly.in/question/11905371
═══════════════════════════════════════════
प्रदूषण पर विज्ञापन
https://brainly.in/question/11285304
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○