औद्योगीकरण और नगरीकरण का परस्पर संबंध है विचार करें।
Answers
Answered by
3
Answer:
Cannot understand the question.
Sorry.
Answered by
10
औद्योगीकरण और नगरीकरण मूल रूप से दो एक साथ होने वाली प्रक्रिया हैं| औद्योगीकरण मौलिक तौर पर कारखाने और यंत्रों के ऊपर निर्भर करता हैं| ज़्यादातर पश्चिमी देशों की बात करें तो 18 वीं शताब्दी से ही यहाँ पर उद्योग के क्षेत्र में काफी ज्यादा विकास दिखाई पड़ा|
इस विकास के चलते वहाँ पर उद्योगीकरण पर कई सारे क्रांतियाँ भी हुईं और इसी कारण के वजह से वहाँ के ज़्यादातर लोग कृषि को छोड़ कर कारखानों में काम करने लगें| धीरे-धीरे कारखानों के पास बड़े-बड़े नगर स्थापित हो गए| ठीक इसी रूप से ही आज के लंदन की स्थापना हुई थी|
Similar questions