Social Sciences, asked by yogirlmansi8386, 8 months ago

औधोगिक प्रदूषण भू- निम्नीकरण मे किस प्रकार उत्तरदायी है ? उदाहरण देकर बताइय brainly .com।

Answers

Answered by aartidharwinder
0

औद्योगिक प्रदूषण भूमि निम्नीकरण में निम्नलिखित प्रकार से उत्तरदायी है...

कल कारखानों की गतिविधियों के कारण भूमि की ओर उर्वरता कम होती है जैसे कारखानों द्वारा निकले जाए निकाले गए अपशिष्ट पदार्थ और रसायनिक पदार्थ आदि मिट्टी में मिल जाते हैं और मिट्टी की गुणवत्ता को कम करते हैं। जिससे भू निम्नीकरण होता है।

औद्योगिक विकास की अंधी दौड़ में जगह-जगह कंक्रीट के जंगल बिछते जा रहे हैं अर्थात वनों की कटाई हो रही है और वहां पर सीमेंट से औद्योगिक निर्माण की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी भूमि का निम्नीकरण होता है, भूमि के अंदर जो थोड़ी बहुत जीवंतता होती है वह भी नष्ट हो जाती है।

उदाहरण — जैसे फैक्ट्री से निकलने वाले रसायनों से भूमि का प्रदूषित होना, मानव द्वारा जगह-जगह कचना फैंलाना आदि।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

Similar questions