Outsider Kanani me Neelam ka charitra chitran
Answers
Answered by
58
आउट साइडर' कहानी में नीलम का चरित्र
आउट साइडर' कहानी मालती जोशी लेखका द्वारा लिखी गई है |
आउट साइडर ’ कहानी सामाजिक परिवेश पर आधारित है। आउट साइडर' कहानी में लेखिका ने समाज में जब कोई स्त्री पुरुषों की तरह अपने कंधों पर अपने परिवार की ज़िम्मेदारियों का बोझ उठाती है उसका वर्णन किया है | बाद में किस तरह वह स्त्री आउट साइडर कहलाती है |
नीलम का चरित्र
नीलम अपने परिवार की सबसे बड़ी लड़की थी ,जो अपने पिता की आकस्मिक निधन के बाद नौकरी करके तथा अविवाहित रहकर पूरे परिवार के भरण-पोषण का उत्तरदायित्व निभाती है। वह एक कॉलेज में अध्या,पन का कार्य करती है।
नीलम एक स्वाभिमानी स्त्री थी , उसने हमेशा अपने परिवार के बारे में सोचा | वह दिल से स्वभाव की अच्छी और हिम्मतवाली लड़की थी |
Similar questions